शुक्रवार, 25 मई 2007

आइये एक नेक कार्य करते हैं।

प्रिय ज्ञान दत्त;
हमारे वेब पर उपलब्ध सामग्री का अनुवाद कर भारत में एक ब्लॉग पर पोस्ट करने के संबंध में मस्तिष्क आघात संसाधन केन्द्र (Brain Injury Resource Center) से संपर्क करने के लिए धन्यवाद । जैसा कि आपने बताया कि “भारत के प्रभावी हिन्दी जन मानस की सुविधा के लिए, मेरे द्वारा निर्मित की जाने वाली प्रस्तावित वेब साइट पर सामग्री का हिन्दी में अनुवाद करूंगा। जहां आवश्यकता होगी, आपके स्रोत का मैं उल्लेख करूंगा और उस सामग्री या अनुवाद पर किसी भी प्रकार के अधिकार का दावा नही करूंगा ।” तथाकथित सूचनाओं के प्रयोग, जैसा कि कहा गया है, से संबंधित प्रस्ताव से मैं सहमत हूं । इस सामग्री के स्रोत के लिए मस्तिष्क आघात संसाधन केन्द्र (Brain Injury Resource Center) http://www.headinjury.com/ को श्रेय दीजिए ।पुन:, मस्तिष्क आघात संसाधन केन्द्र से सम्पर्क करने के लिए धन्यवाद, मुझे विश्वास है कि दी गई सूचनाओं से आपको सहायता मिली होगी । २०६-६२१-८५५८
विश्वासपात्र,
कॉन्सटैन्स मिलर, एम ए
मस्तिष्क आघात संसाधन केन्द्र
पी.ओ. बॉक्स ८४१५१
सीएटल डब्ल्यू ए ९८१२४-५४५१
यह श्री ज्ञान दत्त जी को भेजे गये ई मेल का हिन्दी अनुवाद किया गया है ।
आइये इस महान कार्य के लिए हम सब मिल कर ज्ञान दत्त जी के महायज्ञ में सम्मिलित हों ।

2 टिप्‍पणियां:

RC Mishra ने कहा…

पान्डेय जी, अनुवाद आपने बहुत अच्छा किया है। कृपया 'स्त्रोत' को 'स्रोत' से बदल दें।
धन्यवाद।

काकेश ने कहा…

आप तो अच्छे अनुवादक हैं ..आप तो काफी योगदान कर सकते हैं इस साईट को बनाने में... तो आ जाइये टीम में....