मैं दिनांक 30.05.2007 की सुबह चेन्नई पहुंचुंगा व दिनांक 02.06.2007 को वहां से वापस चलूंगा। मेरे स्टैट काउन्टर से पता चलता कि मेरे ब्लॉग को चेन्नई में भी पढ़ा जाता है। यदि मेरी मुलाकात किसी ब्लॉगर बन्धु से होती है तो मुझे बहुत खुशी होगी। मेरा मोबाईल नम्बर 09415845958 है। अपनी यात्रा का वृतांत मैं वहां से लौट कर लिखूंगा।
2 टिप्पणियां:
आपके ब्लाग को चेन्नई मे पढने वालो मे से एक अब मांट्रीयल कनाडा मे है :)
यात्रा मंगलमय हो।
एक टिप्पणी भेजें